दुबहर पहुंचा शहीद का शव, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

bhadasr_4

दुबहर (बलिया)। शहीद राजेश कुमार यादव का शव उनके गांव दुबहर यादव डेरा पहुंच गया है. उनके साथ सैनिकों की एक टुकड़ी प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी, जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर क्षेत्राधिकारी शिवचंद सिंह सहित अन्य क्षेत्राधिकारी गण तथा कई थानों की फोर्स मौजूद है.

इसे भी पढ़ें – भड़सर गंगा घाट पर होगी शहीद राजेश की अंत्येष्टि

bhadasr_5

bhadasr

इसे भी पढ़ें – ‘एहसे जतना बतियावे के बा अबहिंए हमरा से बतिया ले रे माई’

जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, प्रधान बिट्टू मिश्र, घनश्याम पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित अनेक सम्मानित एवं क्षेत्र की जनता घर पहुंच चुकी है. शहीद राजेश कुमार यादव के शव को उनके बडे भाई श्रीभगवान ने सेना से लिखित रूप से प्राप्त किया.

bhadasr_3

इसे भी पढ़ें – गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती

bhadasr_1

इसे भी पढ़ें – बीस दिन पहले ही घर आए थे  लांस नायक राजेश

bhadasr_6

इसे भी पढ़ें – उरी के शहीदों में बलिया के राजेश कुमार यादव भी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’