बलिया। बलिया शहर के राजपूत नेवरी मोहल्ले में पूर्व न्यायाधीश वीरेंद्र चौबे की अध्यक्षता में रविवार को संभ्रांत नागरिकों की बैठक प्रातः 11:00 बजे से उनके आवास पर हुई.
बैठक में स्वतंत्र भारत में अब किसी प्रकार के आरक्षण को अनावश्यक बताया गया. उन्होंने आरक्षण समाप्त करने की आवश्यक्ता पर बल दिया. इस उद्देश्य से एक आरक्षण हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया. समिति की अगली बैठक ग्राम गरया में 25 सितंबर दिन रविवार को 12:00 बजे से होगी. बैठक में जयप्रकाश तिवारी, डॉ. शिवकुमार मिश्र, आरके राय, जितेंद्र कुमार पांडेय, राजेश्वर तिवारी, हरेंद्र सिंह, विवेक कुमार सिंह, भरत दुबे, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे. बैठक का संचालन आरके राय ने किया.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.