बलिया। रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मनियर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में जहां एक बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई, वहीं नरही थाना क्षेत्र में नलकूप के हौज में डूबने से एक युवक की मरने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें – जौनपुर में तालाब में डूबने से दो की मौत
मनियर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा में परशुराम मंदिर के पास स्थित बहेरा पार नाला में खेजुरी़ थाना क्षेत्र का बेलई गांव निवासी शुभम् चौहान (8) पैर फिसलने से डूब गया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा करने के बाद शव को शुभम् के नाना लक्ष्मण चौहान को शव-सौंप दिया गया. वह ननिहाल में आया हुआ था.
इसे भी पढ़ें – बलिया की प्रधानाध्यापिका की इलाहाबाद में डूबने से मौत
दूसरी घटना नरही थाना क्षेत्र के दौलतपुर की है. शनिवार की रात दौलतपुर निवासी विजेंद्र ठाकुर (40) नलकूप पर स्थित हौज के दीवाल पर सोए हुए थे. रात में किसी समय वह नींद में अंदर गिर गए. हौज में पानी भरा हुआ था. डूबने से उनकी मौत हो गई. सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन नलकूप पर पहुंचे, हौज के अंदर उनका शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.