बलिया। कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन सोहांव स्थित अनु राय इण्टर कॉलेज में हुआ. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सोहांव भाग्यमनी देवी ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया.
इसे भी पढ़ें – 9,239 किसानों को क्षतिपूर्ति की धनराशि बैकों को उपलब्ध
उन्होंने किसानों के लिए आयोजित मेले के आयोजन के लिए कृषि विभाग को धन्यवाद दिया. कहा कि इससे किसानों को कृषि सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी होगी और वे इसका लाभ ले सकेंगे. किसानों से कहा कि मेले में बतायी जा रही बातों को ध्यान से सुनें और खेती में उसका प्रयोग कर अच्छी उत्पादकता पायें. जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किसानों को अपनी विभागीय योजनाओं को बताया. कृषकों से अपील किया कि सहभागी फसल निगरानी तथा निदान प्रणाली के माध्यम से अपने खेतों में लगने वाले रोग कीटों का त्वरित निदान पायें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनौवर अली ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें – रबी से पहले हो किसानों शत प्रतिशत पंजीकरण
कृषि रक्षा विशेषज्ञ गोपाल जी यादव ने फसलों में लगने वाले रोग, कीट के बारे में बताया और उससे बचाव के तरीके समझाये. कृषि वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश ने फसलों के समसामयिक क्रियाकलाप के बारे में बताया. किसानों को रबी की फसलों की बुआई से पूर्व किये जाने वाले कार्यों को भी विस्तार से बताया. इस अवसर पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – किसानों को दिए गये जैविक खेती करने के टिप्स