बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायतो के नामांकन के अंतिम दिन बांसडीह तहसील परिसर में गहमा गहमी के बीच चार नगर पंचायतों में बाँसडीह, सहतवार, रेवती व मनियर के मे अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल हुआ. सभासद के लिए कुल 66 लोगों ने पर्चा भरा.
नगर पंचायत बाँसडीह से अध्यक्ष पद के लिए सात उमीदवार जिसमें बिन्दु ओझा पत्नी नरेंद्र ओझा (कांग्रेस), शीला सिंह पत्नी सुनील सिंह(निर्दल), राजकुमारी देवी पत्नी स्व मार्कण्डेय (आप), सिन्धु सिंह पत्नी शत्रुघ्न सिंह (निर्दल) ने चुनाव अधिकारी जयंत कुमार सिंह के समक्ष सादगीपूर्ण ढंग से नामांकन किया.
मनियर नगर पंचायत में संतोष गुप्ता पुत्र गुलाब, बसिष्ठ पुत्र श्यामबिहारी (भाकपा माले), रेनू पत्नी प्रदीप (निर्दल) ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी मदन चौरसिया के यहां दाखिल किया.
रेवती नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए मुदिता तिवारी पत्नी अभिज्ञान तिवारी (सपा), कुसुम पत्नी अतुल (भाजपा), मुन्नी पत्नी मनोज (निर्दल) ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी चंद्र बहादुर पटेल के समक्ष दाखिल किया.
सहतवार नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए हुए नामाकन में सरिता सिंह पत्नी नीरज कुमार सिंह गुड्डू (निर्दल), संजू सिंह पत्नी जय प्रकाश सिंह (भाजपा), सरिता पत्नी दुर्गेश (निर्दल), दुर्गावती पत्नी राज कुमार(निर्दल) ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी सुनील कुमार भारती के समक्ष दाखिल किया.
बाँसडीह में सभासद पद के लिए 16, सहतवार में 11, रेवती में 23 वे मनियर में 16 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामंकन स्थल पर व तहसील गेट पर पुलिस की भारी ब्यवस्था की गई थी.
नामाकन स्थल पर दो सौ मीटर की दूरी पर ही भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था. नामांकन स्थल पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी व पीएससी के जवान मुस्तैद रहे.