सिकंदरपुर, बलिया. तहसील क्षेत्र के उससा मुजही मार्ग पर स्थित फुटलहवा बाबा के स्थान के समीप शुक्रवार को सुबह पिकअप के धक्का से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. जन वृद्ध के मौत की सूचना से परिवार वालों में कोहराम मच गया जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के मोहितपुरा गांव निवासी भोला चौहान शुक्रवार को फुटलहवा के स्थान पर गए हुए थे. कुछ देर बाद वह वहां से वापस घर जा रहे थे. वह जैसे ही कुछ दूर गए कि सामने से आ रहे पिकअप से उन्हें धक्का लग गया. जिससे सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूपसे घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप ले कर भाग गया जबकि मौक़े पर इकट्ठा लोगों ने घायल भोला को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया. जहां जांच के बाद डाक्टर ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया.
इस दौरान सूचना पा कर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर आवश्यक कागजी खानापूर्ति के बाद थाना पकड़ी की पुलिस को सौंप दिया.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)