रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के छतौनी गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी आवास के सामने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें – बस्तौरा के ग्रामीणों का कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन
सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को पत्रक सौपा. जिस पर पूर्ति निरीक्षक को जांचकर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कोटेदार अनिल कुमार भारती जून 2016 से कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहा है. कोटेदार राशन कार्ड बनाने का हवाला देकर किसी को राशन नहीं दे रहा है. जबकि हर माह राशन का उठान कर बाजार में बेच दे रहा है. इस धरना प्रदर्शन में विजेन्द्र कुमार, दीनानाथ, वशिष्ठ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, गनेश, राजेश, विनोद कुमार, उदयचंद, रामअवतार, रामाश्रय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा में तहसील दिवस पर गूंजी कोटेदारों की करतूतें