रसड़ा (बलिया)| सनफ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को विश्व हिन्दी दिवस हर्षोंल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
हिंदी दिवस पर बलिया लाइव की खास प्रस्तुति
- झिझक मिटे तो हिंदी बढ़े !!
- सबसे लोकप्रिय व ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी
- हिंदी दिवस के रूप में मना विजया बैंक का स्थापना दिवस
- हिंदी को रूखी सूखी और अंग्रेजी को खीर
इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कवि दरबार बहुत ही सराहनीय रहा. धर्मेन्द्र पाण्डेय, अक्षिता गोयल, नायाब जोहरा, पुष्पेंद्र के अलावा गौरव तिवारी ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कला का लोहा मनवाया. विद्यालय के प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में भी हिन्दी की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता. अब तो विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भी हिन्दी हो गयी है. हमे हिन्दी भाषा को और आगे लाने के आगे आना होगा. इस मौके पर प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव, नन्दलाल मौर्या, पूनम सिंह, आरती सिंह, बलजीत प्रसाद चौरसिया, अनिल मिश्रा, संगीता चौहान आदि लोग उपस्थित रहे