बलिया। उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को पहली बार एक ही दिन में 7000 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 66 हजार के ऊपर चली गई है.
इसी तरह बलिया जिले में 62 नए मामलों की पुष्टि जिला प्रशासन ने अपनी बुलेटिन में की. जिले में दो और संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है. जिलें में मृतकों की संख्या जहां 55 हो गई है, वहीं कुल संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 4446 हो गई है. मृतकों में एक तिखमपुर और दूसरा करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) का है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7,042 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 92 हजार 29 हो गई है. इनमें से 2 लाख 15 हजार 506 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.85 है.