प्यारेलाल चौराहे पर गाड़ियों पर लदे 61 मवेशियों को पकड़ा

रसड़ा (बलिया)| नगर के प्यारेलाल चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप बेचने जा रहे छह गाड़ियों में लदे भैंसों को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सहित भैसों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. बाद में पुलिस ने भैसों को सुपुर्द कर दिया. पशु  व्यापारी ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर पैसा छिनने का आरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

क्षेत्र के पशु व्यापारी छह डीसीएम एवं ट्रक में 61 पशुओं को लाद कर फैजाबाद स्थित जुनैदगंज पशु बाजार जा रहे थे. रात में 9 बजे गाड़ियां प्यारेलाल चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची ही थी कि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोक दिया. संदेह होने पर  तुरन्त  पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर सिटी इंचार्ज संतोष यादव, एसएसआई एके पाण्डेय तथा सिपाही सक़लैन अहमद, राजबहादुर एवम राजेश गिरी ने सभी गाड़ियों को भैसों समेत कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान पाया गया कि सभी भैसें आसपास की हैं तथा दुधारू हैं. सभी भैसों को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया. मुड़ेरा निवासी नन्दलाल यादव ने हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं पर ही पैसा छिनने का तहरीर दिया है. पुलिस ने गाड़ियों पर अधिक पशु लादने का रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है.

बलिया/बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’