रसड़ा (बलिया)| स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा बस्तौरा के ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील प्रांगण में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुचे उप जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को पत्रक सौंप कर चेताया कि जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो पुनः प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें – बकरीद पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कोटेदार द्वारा अगस्त-सितम्बर में राशन का वितरण नहीं किया गया. राशन पर अधिक दाम की वसूली कोटेदार द्वारा की जा रही है. तहसील प्रांगण में कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर राजू तिवारी, अभिनन्दन शर्मा, संजय तिवारी, अमित गुप्ता, बबलू गुप्ता, लालजी, मनोज, अशोक, गुलाब चन्द आदि दर्जन भर ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – चिलकहर ब्लाक का सरकारी गोदाम सील