फेफना कस्बे में दिन दहाड़े मार पीटकर जनसेवा केन्द्र संचालक से 60 हजार की लूट

बलिया। फेफना चट्टी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दिन दहाड़े भरी बाजार मार पीट कर साठ हजार रूपया छीन लिया गया. घटना गुरूवार सुबह की है जब ग्राहक सेवाकेन्द्र का संचालक स्थानीय यूनियन बैंक शाखा से पैसा निकाल कर अपने सेवाकेन्द्र जाने वाला था.
यूनियन बैंक से पैसा निकाल संचालक जैसे ही बाहर निकला, पहले से ही घात लगाकर बैठे 5 से 6 लोग अचानक संचालक पर टूट पड और मार पीट कर संचालक के पास का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए. इस घटना से कस्बा में हलचल मची हुई है.
बैग में साठ हज़ार रुपये थे. जिसकी लिखित सूचना पीड़ित दिलीप कुमार सिंह ने फेफना थाने में तहरीर देकर दी है.
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक आफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दिलीप कुमार सिंह अपने एक साथी के साथ गुरुवार की सुबह बैंक के लिए पैसा निकालने फेफना यूनियन गए थे. वहां पहले से ही लूटने के फिराक में बैठे पांच, छः की संख्या में व्यक्ति ने पहले तो इनकी गाड़ी की हवा निकाल दिए. जैसे ही केंद्र संचालक पैसा निकाल कर बाहर निकला उस पे टूट पड़े और लात घुसों से मार पीट कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित के अनुसार बैग में साठ हजार रुपये था. घटना के तुरंत बाद ही इसकी लिखित सूचना फेफना थाने को दी. मौके पर पहुँची फेफना पुलिस ने छान बीन शुरू कर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’