कुल 60 क्रय केंद्र खुले, 1 अप्रैल से 15 जून तक होगी ऑनलाइन खरीद

किसानों को असुविधा हुई तो सम्बन्धित पर होगी कार्रवाई

बलिया। शासन के आदेश के क्रम में रबी विपणन वर्ष 2017-18 मे मूल्य समर्थन योजना के तहत कुल 60 गेहूं क्रय केंद्र खोल दिये गये हैं. खरीद 1 अप्रैल से 15 जून तक होगी. रेट 1625 रुपये प्रति क्विंटल है. केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. खरीद ऑनलाइन ही की जाएगी.

जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने बताया कि हनुमानगंज ब्लाक में चार, सोहांव में चार, गड़वार में पांच क्रय केंद्र खुले हैं. विकास खंड बेलहरी में एक, दुबहर में एक, चिलकहर में 5, रसड़ा में 6, नगरा में 6, बेल्थरारोड में 3, बांसडीह में 4, रेवती में 2, मनियर में 2, बेरूआरबारी में 3, नवानगर में 5, पंदह में 5, बैरिया व मुरली छपरा में 2-2 क्रय केंद्र किसानों की सुविधा के खोले गए हैं. जिलाधिकारी इन क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’