घर के सामान खरीदने गई 6 वर्षीय बालिका की वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

बैरिया, बलिया. घर से सामान लाने चट्टी पर जा रही एक 6 वर्षीय बालिका अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे पास पड़ोस के लोगों ने किसी दूसरे वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गये. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत मरा हुआ घोषित कर दिया. घटना सोमवार की दोपहर की है.

 

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी गांव निवासी धर्मेंद्र साह की 6 वर्षीय पुत्री अनुष्का अपने घर से सामान खरीदने मठ योगेंद्र गिरी चट्टी स्थित दुकान पर जा रही थी कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गयी. जानकारी होने पर अनुष्का के घर वाले रोते बिलखते सोनबरसा हॉस्पिटल पहुंचे. जहां अनुष्का की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने हॉस्पिटल पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया. मृतक अनुष्का के पिता धर्मेंद्र साह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’