कानपुर में 6 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत

26 घायल, दो मृतकों की हुई पहचान,  5 की शिनाख्त नहीं, सीएमओ आरपी यादव ने इसकी पुष्टि की है. 

कानपुर नगर। जाजमऊ में निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत गिरी. 7 के शव निकाले जा चुके हैं. दर्जनों लोग दबे बताए जा रहे हैं. बचाव कार्य जारी है. छह मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से हादसे का मामला है. एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन अपने हाथ में ले लिया है. 110 से ज्यादा जवान और एनडीआरएफ युद्धस्तर पर जुटी है, सिविल पुलिस औऱ स्थानीय लोगों को मौके से हटा दिया गया है.

केडीए जाजमऊ इलाके में एक 6 मंज़िला ईमारत अचानक भरभरा कर ढह गई. इमारत की छठी मंज़िल पर निर्माण कार्य चल रहा था. इमारत गिरने से पचास से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एक दर्जन से ज़्यादा घायलों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक अब तक सात शव निकाले जा चुके है. पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ फायर विभाग की टीम भी रेस्क्यू टीम के साथ दबे हुए लोगों को निकालने में जुटी हुई है. मौके पर सभी अधिकारी और रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है. बिल्डिंग एक सपा नेता की बताई जा रही है. इसके बनाने के मानकों की जांच के लिए जिला प्रशाशन ने आदेश दे दिए है.

घायलों का इलाज कराया जा रहा है. शहर के सभी प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था की गई है – आरपी यादव (सीएमओ)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’