दो सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल, गम्भीर रूप से घायल तीन सदर अस्पताल रेफर

बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग पर शनिवार की दोपहर बाद मधुबनी गांव के सामने कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला,छह वर्षीय बालक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चालक भी बुरी तरह घायल हो गया।

मोटरसाइकिल पर सवार घायल तीनो लोगों को स्थानीय लोगों ने सोनबरसा अस्पताल पहुचाया। घायल कार चालक को मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सालय में ले गए।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

जानकारी के मुताबिक रेवती थाना क्षेत्र के शिवाल मठिया निवासी राधेश्याम चौधरी का पुत्र शंकर चौधरी 27 वर्ष गुजरात से मारुति स्टीम कार खरीदकर अपने गांव लाया था।शनिवार को अपनी पत्नी सरिता देवी व मां उर्मिला देवी के साथ तिवारी के मिल्की स्थित महाराज बाबा के मठिया से पूजा करके वापस गांव जा रहा था.

वहीं बांसडीह से किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने बिसुनपुरा निवासी रविकुमार साह (19 वर्ष),कलावती देवी (40 वर्ष) व प्रिंस (6 वर्ष) अपने गांव लौट रहे थे। मधुबनी स्थित सेन्ट्रल बैंक शाखा गोपालनगर के सामने कार ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।

मोटरसाइकिल पर सवार रविकुमार,कलावती देवी व प्रिंस गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं कार चालक शंकर चौधरी भी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में हो रहा है। मौके पर पहुची सुरेमनपुर चौकी पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है।

इसी क्रम में एनएच 31 पर बैरिया दलित बस्ती के पास रविदास मंदिर के सामने दो मोटर साइकिलों की टक्कर में बैरिया निवासी पवन कुमार 25 वर्ष व दीपक गुप्ता निवासी चांदपुर 23 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। बसपा नेता अंगद मिश्र ने खून से लतपथ होकर सड़क पर तड़प रहे दोनों घायलों को इलाज के लिए अपने गाड़ी से सोनबरसा अस्पताल पहुचाया।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE