अध्यक्ष पद के लिए 6 व सभासद के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

​बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायतो के नामांकन के पांचवें दिन बांसडीह तहसील परिसर में रविवार को बाँसडीह, सहतवार, रेवती व मनियर में कुल अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों का नामांकन व सभासद के लिए कुल 21 नामांकन दाखिल हुए. जिसमे नगर पंचायत सहतवार से अध्यक्ष पद के लिए तीन उमीदवार जिसमें फूलमती पत्नी परशुराम, आरती पत्नी अभिषेक व नीतू ने चुनाव अधिकारी के समक्ष सादगीपूर्ण ढंग से नामांकन किया.  मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी शमशुल पुत्र सलाहूदिन व वशिष्ठ पुत्र श्याम विहारी ने अपना  नामांकन  चुनाव अधिकारी मदन चौरसिया के यहां दाखिल किया. रेवती नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए शांति पत्नी रामेश्वर नाथ तिवारी तथा बाँसडीह में सभासद पद के लिए सन्तोष, दीपक, नजमा परवीन, मुंशी तथा मनियर में सभासद के लिए वार्ड नं 2 में चीनी, 3 से विनोद, 4 से देवांती, 5 से अमित कुमार सिंह, 6 से दिलीप कुमार, 9 से सुमन, 10 रंजीत तथा सहतवार में वार्ड 1से रंजू , 2 से गौरी व उषा, 3 से संजय, 6 से मुन्नी, 7 से दयाशंकर, 9 से वरुण एवं रेवती में 2 से सुशीला, 5 से सबनम, 7 से मीना ने नामांकन दाखिल किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’