बलिया। बैरिया नगर पंचायत की अधिसूचना में कुछ त्रुटियां हो गयी थी, जिसे संशोधित कर लिया गया है. अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया है कि पूर्व की अधिसूचना में उल्लिखित उत्तर की गाटाओं में गाटा संख्या 65/2792 के स्थान पर 65/3792 , 1269 के स्थान पर 1270 तथा 1779 की जगह 1879 संशोधित किया गया है. इसी तरह दक्षिण की गाटाओं में गाटा संख्या 3024 की जगह 3204 तथा पश्चिम में गाटा संख्या 2700 की जगह 2733 किया गया है.
इसे भी पढ़ें – नागेन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा