गाजीपुर जनपद में कुल 58.48 फीसदी मतदान

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव 2017 के अंतिम चरण का मतदान बुधवार को पूरे जनपद में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. पूरे जनपद में 58.48 मतदान हुआ. जिसमें गाजीपुर सदर में 59.61, जंगीपुर में 60.57, सैदपुर में 58.63, जमानियां में 53.80, मुहम्मदाबाद में 57.72, जखनियां में 59.99 एवं जहूराबाद में 59.52 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ स्थल पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई थी. जनपद के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण काफी देर तक मतदाता बूथ स्थल पर उसके सही होने का इंतजार करते रहे. लोग ईवीएम के सही होने के बाद वोट डालकर ही अपने-अपने घर गये. बुधवार की प्रात: सुबह से ही पुरुष, महिला व बुजुर्गों के साथ-साथ नए वोटरों में भी वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. ज्यादातर मतदान स्थल पर प्रात: से ही मतदाताआें की लम्बी लाइनें लगी हुई थी. वहीं दोपहर में बूथों पर मतदाताआें की भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगी. लगभग चार बजे के बाद एक बार फिर से बूथों पर मतदाताआें की भीड़ लगनी शुरू हो गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE