बलिया लाइव डेस्क
बलिया। आईबी ने जारी किया अलर्ट – निर्भया कांड के ‘नाबालिग’ दोषी का हो सकता है जिहादी लिंक. गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 2012 की रात दिल्ली में छह दरिंदों ने निर्भया ज्योति सिंह के साथ गैंगरेप किया था. वहशियों ने सारी हदें लांघ दी थी नतीजतन उसकी जान चली गई थी. निर्भया कांड के जुर्म में शर्मा, पवन कुमार, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. जबकि राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगा ली थी. इस मामले में दोषी पाया गया एक नाबालिग, जो अब बालिग हो चुका है, उसे बीते साल दिसंबर में बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया था. हालांकि तब भी केंद्र सरकार नहीं चाहती थी कि उसे रिहा किया जाए. वजह, उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी. गौरतलब है कि निर्भया बलिया की ही रहने वाली थी.
बदायूं प्रशासन को भी किया गया अलर्ट
आईबी रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट को बताया था कि नाबालिग एक कट्टरपंथी कश्मीरी लड़के के संपर्क में है. वह कट्टरपंथी भी सुधार गृह में ही है. हालांकि, बाद में दोनों को अलग कर दिया गया था. नाबालिग दोषी की मानसिक स्थिति संदिग्ध होने के चलते केंद्र चाहता था कि उसे जुवेनाइल होम में ही रखा जाए. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के मुताबिक, दोषी को तीन साल से ज्यादा सुधार गृह में नहीं रखा जा सकता. चूंकि गुनाह करते वक्त उसकी उम्र 18 साल से कम थी. इसलिए उसे रिहा कर दिया गया. पिछले साल उसकी रिहाई का देशभर में विरोध हुआ था. निर्भया के अभिभावक भी इस रिहाई के खिलाफ थे. मगर उसको रिहा किए जाने के सिवाय कोई चारा नहीं था. मीडिया में छपी आईबी के इस ताजा अलर्ट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में उसके गृह जिले बदायूं प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है.