सिकन्दरपुर/रसड़ा। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर में शनिवार की देर रात को गोवंशों से लदी पिकअप ले कर भागते समय उसके असंतुलित होकर पलट जाने से एक बछड़ा दब कर मर गया, जबकि उस पर सवार दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है.
इसे भी पढ़ें – सड़क का मनाया जन्मदिन, विरोध की स्टाइल
उधर, रसड़ा थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ के समीप पुलिस ने मैजिक वाहन पर लदे दो पाड़ा एवम् एक भैस को पकड़ा है. पुलिस ने नगर के मल्लाह टोली निवासी ड्राइवर शाहनवाज को जेल भेज दिया है. पशुओं से लदी मैजिक कोटवारी के तरफ से आ रही थी.
इसे भी पढ़ें – स्थापना दिवस पर वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान