![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। सपा के जिला महासचिव मनोज सिह ने बुधवार को गंगा के बाढ व कटान से पीडित शिवपुर कपूर दियर, हृदयपुर वबहुआरा के पीड़ितों में तिरपाल व गुड़ लाई चूड़ा आदि टिकाऊ खाद्यपदार्थो का वितरण किया.
![नौरंगा गांव में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वहां के प्रधान ने वितरित किया. (फोटो अखिलेश ठाकुर)](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2016/08/NAURANGA_PRADHAN.jpg)
साथ में आए डॉ. पीएस पाण्डेय की टीम द्वारा बन्धे पर शरण लिए बाढ़ पीडितों व गांव मे के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाये वितरित करवाई. अपने अस्वस्थ होने की वजह से समय रहते आपदा के समय क्षेत्र मे उपस्थित न हो पाने का मलाल भी उन्हें था. श्री सिंह ने लगातार तीन दिन तक राहत अलग अलग गावों मे उपलब्ध करवाने की बात कही है.