![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के पकवाइनार स्थित बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज के प्रांगण में एचडीएफसी बैंक एंव ब्लड बैंक के तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया. शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मृगेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया. सम्बोधित करते हुए बोले कि रक्त दान महादान है. इसमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य का भागी बने. इस अवसर पर महाविद्यालय के आयुषी, राजलक्ष्मी, सुष्मिता नवल, अनुपमा, श्रेया, चन्द्रप्रताप, दिप्ती, राजकुमार, विशाल, अभिषेक, चन्दन कुमार एवं श्रृष्टि आदि ने रक्तदान में भाग लिया. रक्तदान में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. 52 छात्र छात्राओं का नामांकन किया गया. डॉ अफजल एवं अन्य चिकित्सक लगे रहे. इस मौके पर अमित तिवारी प्रधान, शिवेन्द्र बहादुर सिंह, उमेश सिंह, काजल वर्मा, अर्जुन मिश्रा, डाॅली पाण्डेय सहयोग में रहे. संचालन अपूर्व प्रियदर्शी द्वारा किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ आशुतोष कुमार सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया.