नवंबर में राजधानी में वैश्य व्यापारी महाकुंभ में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया)। व्यापारियों के योगदान देश के निर्माण में सर्वोपरि रहा है, व्यापारियों के हितों की रक्षा हर हाल में की जाएगी. एकजुटता के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. नवंबर माह लखनऊ में आयोजित होने वाले वैश्य व्यापारी महाकुंभ में व्यापारी शक्ति प्रदर्शन कर अपने समाज के सम्मान में एक नई इबारत लिखेंगे. उपर्युक्त उद्गार वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी ने नगर के प्यारे लाल चौराहा पर रविवार को आयोजित अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रकट किया.

बलिया LIVE की आज की टटका खबरें

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए बलिया की यह यात्रा काफी अहम साबित होगी, क्योंकि बागी बलिया की उर्जा से व्यापारी हित में व्यापारी सुरक्षा सुरक्षा आयोग की स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण ऐलान मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी लखनऊ में करेंगे. जिसमें मंत्री नंद कुमार नंदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने नपा कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी एवम् संगठन के संरक्षक राजेश कुमार गुप्ता के आवास पर बैठक कर व्यापारियों के एकता पर बल दिया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, अविनाश सोनी, सुरेश चन्द्र, ओम जी बरनवाल, गोपाल जी गुप्ता, शंभू वर्मा, दया शंकर विद्यार्थी, ध्रुव जी, राजकुमार गुप्ता, अविनाश सोनी आदि लोग उपस्थित रहे.

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’