छेड़खानी का विरोध करने पर युवती संग मारपीट, खेत में सोए किसान पर हमला

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसहा ग्राम सभा के मरौटी में अपने खेत में सोए अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस वारदात में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर, गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी खास हाल्ट स्टेशन के पास कुछ युवकों ने एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट की.

बलिया LIVE की आज की टटका खबरें

बताया जाता है कि मिथिलेश उपाध्याय (50 वर्ष) निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर सात शनिवार की रात खेत में खाट पर सोए हुए थे. रात लगभग 11 बजे चार-पांच की संख्या मे आए अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया. मिथिलेश के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तब तक हमलावर भाग गए. लोगों ने डायल 100 पुलिस तथा परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने घायल को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर मिथिलेश उपाध्याय को बलिया रेफर कर दिया गया.

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

इसी क्रम में गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी खास हाल्ट स्टेशन के पास कुछ युवकों ने एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट की. देशी शराब की दुकान के पास शनिवार की देर शाम तीन बाइकों पर सवार छह युवक खड़े थे. उसी दौरान सिहांचवर से सब्जी खरीद कर घर लौट रही युवती के साथ वे छेड़खानी करने लगे. इतना ही नहीं, विरोध करने पर युवती को मारपीट कर घायल भी कर दिया. पीछे से आ रही युवती की मां व राहगीरों को देख युवक बाइक समेत भाग गए. युवती ने परिजनों संग थाने पहुंच घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’