पिकप के धक्के से बाइक सवार घायल

बैरिया (बलिया)। एनएच 31 पर शुक्रवार की दोपहर चांददियर पुलिस चौकी से आगे पिकप के चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये.
बाइक सवार पंकज धोबी (23) पुत्र वीरेन्द्र धोबी निवासी धतुरी टोला व गोधन धोबी (24) पुत्र खिचड़ी धोबी निवासी सेमरिया थाना दोकटी, बिहार मे ईट भट्ठे पर अपनी मजदूरी लेने जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – बैरिया में ट्रक ने ली पिता की जान, पुत्र जख्मी

चाददियर चौकी से आगे पीछे की तरफ से तेजी से आ रही पिकप ओवरटेक करने के प्रयास में उन्हें धक्का मार दी. चालक घटनास्थल पर पिकप छोड कर भाग निकला. जबकि चपेट मे आने से दोनों बाइक सवार घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनबरसा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने पंकज का इलाज किया और गोधन को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – बेकाबू डीसीएम पलटी, चालक-क्लीनर की मौत

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’