मझौवां (बलिया)। पीकेएस कम्पनी के तत्वाधान में गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के संध्या पर 5100 सौ दीपो से गंगा मइया की महा आरती की गई. जैसे ही गंगा नदी में दीपों को प्रवाहित किया गया वैसे ही पूरा गंगा घाट दीपों की रौशनी से जगमगा उठा. पीकेएस कंपनी के प्रोपराइटर संजय सिंह ने बताया की स्नार्थियो के ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है, साथ ही चिकित्सा की भी सुविधा की गई है. सुबह से गंगा घाट पर 24 घंटे का अखण्ड हरीकीर्तन शुरु हो गया है. जिसकी पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा. श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के लिये टेंट जनरेटर लाइट की व्यवस्था भी की गई है.
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिन्द, सुरेन्द्र सिंह, पिंकू सिंह, राजेश पाण्डेय, लाल साहब, बाली राम सिंह, प्रशांत सिंह, राजन जी गुप्ता, दिनेश कुँवर, पूनम सिंह सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे.