सिकन्दरपुर। नगर के डोमनपुरा मोहल्ले में घर के कलह से उबकर 24 वर्षीय युवक ने सोमवार की देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – जानिए सोमवार को जिले में क्या क्या हुआ
डोमनपुरा निवासी रामविलास गोंड़ का पुत्र अशोक कुमार पिछले कुछ दिनों से घर की परेशानियों से गुमशुम रह रहा था. मंगलवार की सुबह में जब परिवार वाले उसके कमरे में जाकर देखे तो वह मृत पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था.
इसे भी पढ़ें – आत्मदाह की कोशिश, इलाज के दौरान मौत
परिवार वालों ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से वह कुछ परेशान था. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि घर में आए दिन विवाद तथा लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई देती थी. इससे लोगों ने अनुमान लगाया कि वह घर की कलह से उब चुका था. शायद इसी वजह से जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपना जीवन समाप्त कर लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें
Good news reporter!