फॉर्म में आऩे लगे हैं बलिया के “सिंघम”

बलिया। “एसपी साहब जिले के कानून व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीणों का सहयोग चाहते हैं. थाने पर किसी भी प्रकार का अवैध लेन-देन हो तो इसकी सूचना एसपी साहब के मोबाइल पर जरूर दे. न्याय जरूर मिलेगा. साथ ही अवैध कारोबार करने वालों के बारे में भी बेहिचक बताएं.” यह जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का फरमान है, जो सुखपुरा इलाके में उनके मातहत सिपाही रविवार को आम पब्लिक के बीच में बांच रहे थे.

इसे भी पढ़ें – घूस लेने के आरोप में सब इंस्पेक्टर निलंबित

आपको यकीन नहीं हो रहा है. मगर यही सच है. जी हां, फॉर्म में आऩे लगे हैं बलिया के सिंघम. देवरिया में श्री चौधरी के काम काज की जो स्टाइल आए दिन सुनने को मिलती थी, उसके संकेत बलिया में भी दिखने लगे हैं. देवरिया में तो धरना प्रदर्शन भी हुआ. लेकिन समर्थकों की तादाद भी ठीक ठाक रही. अब देखना है नेताओं के लिए उर्वरा बलिया की धरती पर उनकी स्टाइल क्या रंग दिखाती है.

इसे भी पढ़ें – अवैध शराब कारोबारियों पर गैंगेस्टर एक्ट – एसपी

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’