बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाया 50 हजार का आभूषण

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर चट्टी पर मंगलवार की सांय चार बजे डिग्गी से पच्चास हजार रुपयो का गहनों से भरा बैग पर उचक्कों ने हाथ साफ किया. सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू किया लेकिन उच्चके भागने में सफल रहे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

कोतवाली क्षेत्र के लखुआ निवासी मुन्ना राजभर पुत्र चंद्रपति अपनी पत्नी लालसा देवी के साथ रसड़ा के ब्रह्म स्थान स्थित एक आभूषण की दुकान से एक मंगलसूत्र, कील, नथिया, पैजनी, पेटी, आयरन 50 हजार का आभूषण खरीद कर बाइक की डिग्गी में रखकर घर जा रहा था. प्रधानपुर चट्टी पर दंपति बाइक खड़ाकर नमक सहित अन्य खरीदने लगे. समान खरीद कर वापस आकर देखा तो डिग्गी खुला एवं गहनों भरा बैग गायब देख दम्पति के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. गहनों भरा बैग गायब देख दम्पति रोने विलखने लगे तो आस पास के लोगो ने बताया कि बाइक के डिग्गी पास बाइक सवार दो युवक खड़े थे. बाइक सवार युवक रसड़ा से ही मुन्ना राजभर के पीछे पड़े थे. मुन्ना राजभर की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग चलाया लेकिन उच्चके भागने में सफल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’