बांसडीह से रविशंकर पांडेय
24 घण्टे पुलिस की ड्यूटी आज से नहीं, बल्कि अरसे से चल रहा है. वहीं कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को लेकर भी सतर्कतापूर्वक लगातार पुलिस की ड्यूटी चलती रही है. ऐसे में तमाम जिम्मेदारियों के बावजूद पुलिसिया कार्रवाई के साथ अन्य कार्य हो तो निश्चित ही काबिलेतारीफ होगा. कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस की हर तरफ नजर है.
वहीं कोरोना काल में इलाका का भ्रमण के साथ घाघरा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. निगरानी रखी जाती है. इसके अलावा जो पुलिस का काम है, उसे भी सम्पादित करना होता है. उसी परिप्रेक्ष्य में गुंडा एक्ट के तहत 45, मिनी गुंडा 200, गैंगेस्टर 32, शस्त्र अधिनियम 9, आबकारी अधिनियम 62, मोटर अधिनियम के तहत लगभग 5 हजार गाड़ियों से 50 लाख का जुर्माने वसूला गया है. साथ ही पुलिस अधिनियम के तहत, जिसमें दुकानों का चालान होता है, उसी के मद्देनजर कुल 100 पर कार्रवाई की गई है. आगे भी विवेचना के अनुसार अनवरत अभियान जारी रहेगा.