​कैम्प में 5 हजार किसानों को ऋण माफी का स्वीकृति पत्र वितरित होगा 

बलिया। फसल ऋण मोचन योजना का जनपद स्तरीय कैम्प 9 सितम्बर को स्टैडियम में लगेगा. इसमें पांच हजार किसानों को इस योजना के तहत ऋण माफी के स्वीकृति पत्र का वितरण उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा करेंगे. इसकी तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बुधवार को विकास भवन सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक की.

उन्होंने बताया कि प्रथम चक्र के 18 हजार दो कृषकों को ऋण माफ किया गया. जिसमें 5 हजार किसानों को इस कैम्प में आमंत्रित किया गया है. इनको ऋण माफी का स्वीकृति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं पंक्ति/ब्लाॅक अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. दूर के किसानों को लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE