सस्ते गल्ले की 5 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, दो कोटे की दुकानें निलंबित

district su[pply office
सस्ते गल्ले की 5 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, दो कोटे की दुकानें निलंबित

बलिया। जिले में अनाज वितरण में मिल रही शिकायतों को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय एक्शन मोड में है. विभाग ने अगस्त महीने में 110 कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया. अनियमितता मिलने पर दो राजकीय सस्ते गल्ले की दुकानों को निलंबित किया है. इसके अलावा पांच दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है. इस दौरान 13 हजार रुपये की प्रतिभूति भी जब्त की गयी है. विभागीय कार्रवाई से कोटेदार सहमे हुए हैं.

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को एक जनवरी से एक वर्ष के लिए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम चल रहा है. विभाग द्वारा समय-समय उचित दर दुकानों का औचक निरीक्षण कर कार्डधारकों में वितरित होने वाले राशन की लगातार निगरानी की जा रही है.

बोले जिला पूर्ति अधिकारी
जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्यान्न वितरण योजना के तहत जिले के सभी कार्ड धारकों में निर्धारित मात्रा व दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है. इसके लिए समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण और शिकायतों मिलने का जांच उपरांत कार्रवाई भी की जा रही है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’