अपनी मां और सगे भाई समेत परिवार के 6 लोगों को गड़ासे से काट डाला

breaking news road accident

लखनऊ। बंथरा के गोदौली गांव में एक युवक ने अपने ही परिवार के 6 लोगों की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खून से सना आरोपी बंथरा थाने पहुंचा और पूरे वारदात की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं. हत्या की वजह सम्पत्ति विवाद में माता, पिता, भाई, भाभी, भतीजा और भतीजी को अलग-अलग जगह हत्या किया है. वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस के अनुसार, अजय ने अपने पिता अमर के अलावा मां रामदुलारी, भाई अरुण, भाभी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय भतीजी सारिका की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी है. इसके बाद आरोपी अजय अपने बेटे अविनाश के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

घटना लखनऊ के बंथरा इलाके के गोदौली गांव की है. जानकारी के अनुसार अजय नाम के युवक ने पारिवारिक जमीन के बेचे जाने के शक में अपने माता-पिता, छोटे भाई उसकी पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या गंडासे से काटकर कर दी. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद आरोपी युवक खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. उधर, एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’