बैरिया; बलिया. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज बुद्धवार को प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर के बच्चों को क नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाने के कुछ देर बाद पर पांच बच्चों में चक्कर आने तथा उल्टी होने की समस्या बढ़ गई. प्रधानाध्यापक राजकुमार ने इसकी तत्काल सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां पर दी. तुरंत एंबुलेंस भेज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां के एमओआईसी डॉक्टर आरबी सिंह ने सभी बच्चों को प्रधानाध्यापक एवं बच्चों के अभिभावकों के साथ पीएचसी कोटवा पर बुलवा लिया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां हुए तत्परता के साथ इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक हो गए. एहतियात के तौर पर पांचों बच्चों को 3 घंटे तक पीएचसी कोटवां ही चिकित्सा कर्मियों के देखरेख में रखा गया.
खतरे से बाहर होने और बच्चों के हंसने मुस्कुराने पूरी तरह से सामान्य होने के बाद उन्हें उनके अभिभावकों व प्रधानाध्यापक के साथ घर भेज दिया गया. दवा खाने के बाद छात्र पवन कुमार 09 वर्ष पुत्र बैजनाथ बसफोर कक्षा तीन, मुन्ना कुमार 11 वर्ष पुत्र बुधन बसफोर कक्षा चार, अंकिता पाल 10 वर्ष पुत्री अशोक पाल कक्षा चार, ओम शक्ति पासवान 7 वर्ष पुत्र लालजी पासवान कक्षा दो, गंगाजली पासवान 9 वर्ष पुत्री गौतम पासवान कक्षा पांच को उल्टी होने लगी,और चक्कर आने लगे थे, इस बाबत पूछने पर एमओआईसी डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया की मध्यान भोजन के बाद बच्चों को अध्यापकों ने दवा वितरित कर दिया था.
बच्चे दवा खा लिए. कक्षा में उमस व भीड़ के चलते 5 बच्चों में उल्टी और चक्कर आने की शिकायत आई. उन्हें एंबुलेंस से यहां बुलाकर तुरंत उपचार किया गया पानी चढ़ाया गया अब बच्चे ठीक हैं हंस मुस्कुरा रहे हैं. एहतियात के तौर पर 3 घंटे तक उन्हें चिकित्सकीय दल के देखरेख में रखने के बाद अब उन्हें घर भेजा जा रहा है.
(बेरिया से वीरेंद्र मिश्र की खास रिपोर्ट)