रसड़ा में शो पीस बन कर रह गया 4जी जियो

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र में 4जी जियो सिम शो पीस बनकर रह गया है. काफी जद्दोजहद के बाद जियो सिम लेने वाले लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. दूर संचार कम्पनी रिलायंस ग्रुप ने जियो डिजिटल लाइफ मार्केट में लाकर धूम मचा दी. जियो सिम के द्वारा कम्पनी ने दिसम्बर माह तक फ्री कॉल एवं फ्री इन्टरनेट सेवा प्रदान कर ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित किया, वही दूर संचार कम्पनियो में भूचाल ला दिया.

कम्पनी द्वारा लांच किए गए फ्री सिम को पाने के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही. नेटवर्क समस्या के कारण ग्राहक समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं 4 जी जियो सिम की लोकप्रियता पर डीलरों एवं दुकानदारों की खूब चांदी कट रही है. जियो सिम लेने की सबसे ज्यादा उत्सुकता  युवा वर्ग में है. जियो सिम केवल 4जी मोबाइल में ही चलेगा इसके चलते लोग अपने मोबाइल औने पौने दामों में बेच कर 4 जी मोबाइल धड़ल्ले से खरीद रहे हैं.

दुकानदार भी अपने दुकानदारों के सामने नए मोबाइल सेट के साथ जियो सिम प्राप्त करने का बोर्ड लगा दिए हैं. डीलर एवं दुकानदार फ्री सिम को तीन सौ से पाच सौ रुपये में धड़ल्ले से बेच रहे हैं. लेकिन जियो का नेटवर्क प्रॉबल्म ग्राहकों के साथ दुकानदारों को भी परेशानी का सबब बना हुआ है. नतीजतन ग्राहकों एवं दुकानदारों के बीच जियो सिम के नेटवर्क को लेकर आए दिन किच किच हो रही है. गाहकों द्वारा कस्टमर केयर से बात करने पर बताया जा रहा है कि उस क्षेत्र में काम चल रहा है. सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में कम्पनी की तैयारी नहीं है तो जियो सिम क्यों बेच रही है. वैसे भी दूर संचार कम्पनियों द्वारा हमेशा से ग्राहकों को आसानी से  ठगने का कार्य समय समय पर किया जाता रहता है, ये कोई नयी बात नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’