बलिया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आजिविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को अगरबत्ती बनाने एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण रेवती ब्लाक के हड़ियाकला ग्राम में चलाया गया.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं जवान
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की जिम्मेदारी सिर्फ गृहस्थी सम्भालने की ही नहीं, बल्कि समाज को भी सम्भालने की जिम्मेदारी है. महिलाए हाथ में हुनर लेकर गांव, देश और समाज का विकास कर सकती है. कार्यक्रम समन्वयक सन्तोष तिवारी ने कहा कि हर गांव-गांव में लघु उद्योग की स्थापना करने के प्रयास में ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा निःशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह का गठन भी एक अभियान के तहत कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – महिलाओं के उत्थान के लिए सपा कटिवद्ध – रिजवी