महिलाओं के उत्थान के लिए सपा कटिवद्ध – रिजवी

सिकन्दरपुर/रसड़ा। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए जितना काम किया है, उतना पूर्व के किसी भी सरकार ने नहीं किया. यह विचार है विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का. वह गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित तहसील स्तरीय चेक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे.

रविवार को कन्या विद्या धन का अधिकार पत्र लेने गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर पहुंची छात्राएं
रविवार को कन्या विद्या धन का अधिकार पत्र लेने गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर पहुंची छात्राएं

सिकंदरपुर की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

समारोह में उन्होंने तहसील के विभिन्न विद्यालयों के 148 मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन का अधिकार पत्र एवं रुपये 30000 का चेक प्रदान किया. जिसमें सर्वाधिक 56 छात्राएं गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की थी. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना नारियों के सशक्तिकरण का है. इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें  – जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ

श्री रिजवी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा कहा कि सपा के लोग बात में नहीं काम करने में विश्वास करते हैं. सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार की मंशा है कि लड़कियां भरपूर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें. इस मौके पर रामजी यादव, मदन राय,  नरेंद्र प्रसाद गुप्त, मनिन्द्र गुप्त,  ओम प्रकाश यादव,  अमरनाथ यादव, राजेंद्र यादव, राजेश गुप्त आदि मौजूद थे. अंत में गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने आभार प्रकट किया. अध्यक्षता उदय बहादुर सिंह एवं संचालन अखिलेश राय ने किया.

इसे भी पढ़ें – जानिए दुबेछपरा में क्या क्या हुआ

उधर, रसड़ा स्थित भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को कन्या विद्याधन योजना के अन्तर्गत 130 छात्राओं को अधिकार पत्र वितरित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने 20 विद्यालयों के 130 छात्राओं को प्रमाण पत्र सौपते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बालिकाओं के लिए वरदान साबित होगी. इस मौके पर रामायण सिंह, विजय शंकर राम, जितेन्द्र यादव, आलोक सिंह, अशद अली, अजित गुप्ता, राजेश चौहान आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अतुल सिंह एवम् संचालन अश्विनी पाण्डेय ने किया.

रसड़ा की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’