रसड़ा (बलिया)| जनपद में भीषण बाढ़ आपदा के कारण आमजन मानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रसड़ा क्षेत्र के लोग एवम समाज सेवी संस्थाओं ने भी आगे आकार सेवा में लग गये है. पूर्वांचल ग्रामीण चेतना से सदस्यों ने सोहांव विकास खण्ड के बाघोंना इच्छा चौबे का पूरा बभनोली टुटवारी के 95 लोगों को खाद्य सामग्री तथा प्लास्टिक आदि वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें – जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ
साथ ही शाहपुर कोइरिया के डेरा सोबन्था, लक्ष्मणपुर, नई बस्ती, बसन्तपुर, सेन्दुरिया में 415 भोजन के पैकेट लोगो में वितरित किया गया. जिसमे फादर जॉबी जॉन, सिस्टर शांति, सिस्टर ज्योति, केके गौतम, चिन्ता रानी, प्रदीप, हरिश्चन्द आदि का सराहनीय योगदान रहा. प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अघ्यक्ष एवम् जिला महामंत्री तेज प्रताप सिंह, रामपुर निवासी ने भी दुबहड़, बेलहरी, मुरली छपरा, बैरिया, सोहांव को एक हजार लोगों खाने का पैकेट के साथ केला भी वितरित किया.
इसे भी पढ़ें – जानिए शुक्रवार को जिले में क्या क्या हुआ
उधर, अजय यादव ने बताया कि सोहावं ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि बंशीधर यादव ने अपनी तरफ से 8,000 बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था कर रखे हैं.
इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ