डिवाइडर व स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर किया सड़क जाम

आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से ग्रामीण आजिज

बांसडीह(बलिया)।आये दिन हो रहे एक्सीडेंट से आजिज क्षेत्र की जनता ने डिवाइडर व ब्रेकर बनाने की माँग को लेकर मैरिटार चौराहे पर लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रखा. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बाढ़ में गये तहसीलदार बाँसडीह से फोन पर वार्ता की और पत्रक लिया. तब जाकर जाम समाप्त हुआ. जाम करने वालो में अरमान पासवान,अंगद मिश्रा, बन्टी चौबे,बबुआ जी,बसन्त राजभर आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE