दूसरे दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना, एसडीएम के स्थानान्तरण की मांग पर अड़े

रसड़ा(बलिया)। तहसील प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के विरोध में शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया. धरना शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान अधिवक्तताओं ने उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चेताया कि उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गयी तो मंगलवार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. वक्ताओं ने उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव द्वारा अधिवक्ता श्याम बहादुर सिंह के ऊपर द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने व मनमानी तरीके से मुलजिमों को पूर्ण कागजात होने के बावजूद भी जिला कारागार भेज दिए जाने पर जमकर हमला बोला. कहा कि उपजिलाधिकारी महोदय अपने मनमर्जी से किसी को भी जेल भेज दे रहे हैं और किसी को रिहा कर दे रहे हैं. चेताया की उपजिलाधिकारी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. कहा की श्यामबहादुर सिंह पर से निराधार गलत आरोप तत्काल वापस लें और उनका स्थानांतरण न होने तक आन्दोलन जारी रहेगा.

गौरतलब हो की अधिवक्ता अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से ही न्यायिक कार्य से विरत हैं. अधिवक्ताओं के बगावती तेवर देख तहसील प्रांगण में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है. धरने पर संघ के अध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी, रामजी सिंह,रमेश त्रिपाठी, गिरीश नरायण सिंह, जमशेद अली, संजय तिवारी, अजय सिंह, रमेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, रजनीश मिश्रा, राजीव सिंह, श्यामबिहारी सिंह, इनल सिंह, हंसनाथ सिंह आदि लोग शामिल रहे. अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेश सिंह एवं संचालन शिशिर श्रीवास्तव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’