शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन कर “शहीद सम्मान यात्रा” 10 अक्टूबर तक के लिए स्थगित

पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने जनपद के शहीदों को नमन करने के लिए निकाली शहीद सम्मान यात्रा

बैरिया(बलिया)। स्थानीय शहीद स्मारक पर शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते पहुंचे चिलकहर के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने अमर शहीदों को नमन कर शहीद सम्मान यात्रा स्थगित कर दी. बताए कि मुलायम सिंह यादव शासन में हमने धरना दिया था, प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी, गोली की बौछार कर दी. हमारे दो कार्यकर्ता शहीद हुए थे, 24 गोलिओं से छलनी हुए और 300 कार्यकर्ता घायल हुए थे. हम 37 लोगों को निर्दोष आजमगढ़ जेल में बन्द कर दिया गया था. तब से हम 18 मार्च को बलिदान दिवस के रूप मे मनाते है.

http://https://youtu.be/oR_7A_JR-8c

हमने संकल्प लिया था कि हम पदयात्रा करते हुए जनपद के सभी शहीदों के यहां जाकर उन्हें नमन करेंगे. जिस क्रम में हम यहां आए है. आज यहां अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं. फिर हम 10 अक्टूबर को यहां से यात्रा प्रारंभ कर 11 अक्टूबर को लोकनायक के जन्म भूमि जयप्रकाश नगर पहुंच कर उनकी जयन्ती वहीं मनाएंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर अमिताभ उपाध्याय, अयोध्या साहू हिन्द, बड़क सिंह, चम्पू सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अभय शंकर सिंह, अरविंद नारायण सिंह, गीताशरण सिंह, पप्पू सिंह, विनोद तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता, अमरनाथ चौहान आदि सैकड़ो की संख्या मे लोग रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE