रेवती(बलिया)। अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह के नेतृत्व में रेवती बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ रेवती पुलिस का डंडा बुधवार को चला. पुलिस वालों को देखते ही अतिक्रमण करने वाले व्यापारी अपने-अपने टेबल, बेंच, ठेला, कुर्सी, चौकी, सिलाई मशीन अपने दुकान के भीतर कर लिए. कुछ व्यापारी सड़क पर अपनी दुकान लगाकर इधर उधर गए थे. तब तक रेवती पुलिस के साथ घूम रहे हैं नगर कर्मियों ने अतिक्रमणकारियों के सिलाई मशीन, साइकिल, टेबल, चौकी आदि ट्रैक्टर में लादकर आगे बढ़ते गए. बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय से सभी व्यापारियों को सूचित किया गया था कि जो भी अतिक्रमण करते हुए पाया गया उसके सामान जप्त हो जाएंगे, साथ ही उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी होगी. बावजूद इसके कतिपय दुकानदारों ने इस बात को अनसुना कर अवैध रूप से रेवती बाजार के कई हिस्सों में अतिक्रमण करने से बाज नहीं आए. जैसे ही पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटवा कर चली जाती है, उसके कुछ मिनट और घंटे बाद दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. और अपने दुकान के बाहर मुख्य सड़क पर 1 से 2 मीटर तक अतिक्रमण करके आम राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं. कभी कभी स्थिति यह हो जाती है की घंटे 2 घंटे रेवती बाजार जाम हो जाता है. जिससे निजात पाना काफी संकट भरा कार्य होता है. अगर रेवती पुलिस जब तक प्रतिदिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाएगी तो यह अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे.