ट्रेन से गिरकर अधेड़ महिला की मौत, शिनाख्त नहीं

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के आगे गुरुवार को सुबह ट्रेन से गिरकर करीब 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी.

गाजीपुर-बलिया रेल मार्ग पर बलिया से वाराणसी जाने वाली ट्रेन के सुबह गुजरने के बाद लोगों ने देखा कि एक अधेड़ मृत पड़ी है. वह पीली साड़ी व छींटदार ब्लाउज पहने हुए थी. इसकी जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. रेलवे कर्मियों के मेमो पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर थाने ले गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’