रसड़ा (बलिया)| नगर के सराय में श्रीनिवास के आवास पर संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमे संगठन की मजबूती के लिए रणनीति तैयार की गयी.
इसे भी पढ़े – जानिए बुधवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ
अध्यक्षता कर रहे श्री गोयल ने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए ठाकुर बाड़ी स्थित मन्दिर पर 26 अगस्त को रात्रि में 8 बजे तेल और किराना संघ की बैठक आयोजित की जाएगी. पूर्वांचल बैक के रीजनल मैनेजर प्रफुल्लित कुमार श्रीवास्तव और बलिया के व्यापार कमिश्नर के साथ व्यापारियों की बैठक का आयोजन शीघ्र किया जायेगा. साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल गुप्ता के साथ भी शीघ्र ही बैठक की जाएगी. बैठक में भगवानजी, राधेश्याम, प्रेम कुमार, लवकुश प्रसाद, सीताराम शर्मा, सुभाष चन्द, रमेश चन्द, रामचन्द्र गांधी, छोटेलाल वर्मा, सत्य नारायण आदि उपस्थित रहे. संचालन महामंत्री सुरेश चन्द ने किया.