बलिया। प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव सहायता पुनर्वास एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव 25 अगस्त को बलिया में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ राहत में अच्छा काम करने वाले प्रधान पुरस्कृत होंगे -डीएम
श्री यादव पूर्वान्ह 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाईन में हेलीपैड पर उतरेंगे. लोक निर्माण मंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव एवं राहत के लिए की गयी / की जा रही समस्त व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेंगे. लोक निर्माण विभाग, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे. आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण करेंगे. मंत्री जी पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाईन से जनपद गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – आखिर कैसे गुजारा कर रहे हैं बाढ़ पीड़ित