बेल्थरा रोड में अपनी और पत्नी की बीमारी से परेशान 45 साल के व्यक्ति ने फांसी लगाई

belthara road suicide
  • नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
  • पत्नी भी लंबे समय से है बीमार
  • पॉकेट से मिला सुईसाइड नोट

बेल्थरा रोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी 45 साल के एक व्यक्ति का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है. पॉकेट से मिले सूइसाइड नोट के आधार पर पुलिस का मानना है कि ये आत्महत्या का मामला लगता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, नागेंद्र वर्मा काफी समय से बीमार चल रहे थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि 3 सितंबर, 2023 को भोर में नागेंद्र वर्मा ने घर से करीब एक किलोमीटर दूर मोहनताल के किनारे नीम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाया और उसी पर लटक कर जान दे दी.

गांव के लोगों को ये सब मालूम तब हुआ जब वे सुबह 7 बजे के करीब बाहर निकले थे और वहां से गुजर रहे थे.

शव को पेड़ से उतारे जाने के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पॉकेट से एक टॉर्च और एक सूइसाइट नोट मिला. नोट पेंसिल से लिखा हुआ था. नोट में लिखा था कि बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

नागेंद्र वर्मा की पत्नी भी काफी समय से बीमार बतायी जा रही हैं. उनको दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

  • बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE