

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे,बलिया
बलिया. जिलाधिकारी बलिया ने नगर पालिका परिषद बलिया के समीपवर्ती ग्रामों को सम्मिलित कर नगर पालिका का सीमा विस्तार कराये जाने हेतु नगर विकास विभाग, लखनऊ को प्रस्ताव भेजा है। मंत्री दयाशंकर सिंह की तरफ से इस बारे में जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था जिसके बाद डीएम ने यह प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा है।
नगर पालिका परिषद बलिया के सीमा विस्तार हेतु पूर्व में प्रेषित 45 ग्रामों यथा-जमुआ, गोपालपुर, अराजी माफी पिपरा, मुर्की, सहोदरा, सहरसपाली, तिखमपुर, सोनाडाबर, पटखौली मु0 यारपुर, पुरन्दरपुर मु0 हरपुर, रघुनाथपुर, अमृतपाली, अराजी माफी अमृतपाली, बहादुरपुर, जीराबस्ती, देवकली, परिखरा, छोड़हर, अगरसण्डा, सर्फुद्दीनपुर उर्फ मुबारकपुर, सर्फुद्दीनपुर, खाप सर्फुद्दीनपुर, माल्देपुर, तारनपुर, परसीपट्टी, बहेरी, प्रेमचक, निधरिया, लच्छिरामपुर, भगवानपुर, जलालपुर, हैबतपुर, हैबतपुर खाप, रामपुर महावल, नसीराबाद, खाप नसीराबाद, खाप भगवानपुर, बिजौरा, देवरियांकलां, देवरिया खुर्द, मंसूरपुर, परमन्दापुर, कचारा, खोडीपाकड, खाप खोड़ीपाकड के अलावा नगर पालिका परिषद बलिया के समीपवर्ती 19 ग्रामों यथा- उदयपुरा, अखार, बाबूराम के छपरा, खेमन छपरा, बन्धुचक, माधोमठ, टकरसन, शंकरपुर, दरामपुर, बह्ममाईन, गोठउली, ईश्वरपुरा, संवरूबॉध, मोहन छपरा, खाप टेकार, शिवरामपुर, पडरी, किशुननगर, दुबौली को सम्मिलिति करते हुए कुल 64 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इन ग्रामों को नगर पालिका परिषद बलिया में सम्मिलित होने से सड़क, नाला-नाली, साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, जल संयोजन, सौन्दर्यीकरण, पार्क व्यवस्था आदि सुविधाओं में वृद्धि होगी।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

