


सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सरफराज खान ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, वहीं 5 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया. मंगलवार की शाम चौकी प्रभारी सरफराज खान अपने हमराहियों सहित लीलकर मोड़ के करीब जांच पड़ताल कर रहे थे कि मुड़ियापुरम निवासी छोटेलाल और मिल्की मोहल्ला निवासी रामसूरत 45 लीटर कच्ची शराब गैलन में लेकर बेचने के लिए जा रहे थे. चौकी प्रभारी शक होने पर सामान चेक किये और उन्हें गिरफ्तार कर लिये. वहीं उन्होंने 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस दौरान चौकी प्रभारी सरफराज खान ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुहीम चल रहा है. इस धंधे में लिप्त कोई बचने नहीं पाएगा.
