चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया
24 टीमें ले रही है हिस्सा
रेवती/सहतवार(बलिया)। सहतवार स्थित बड़ा पोखरा कैम्पस में शुक्रवार की शाम से 44 वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 2017 का शुभारंभ हुआ. चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर खेल के लिए बनाए गये तीनों कोर्ट पर वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन भी किये.
प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से शरीर व मस्तिस्क दोनो ही स्वस्थ होता है. अनुशासन की भावना आती है, मित्रता का विस्तार होता है. आज कबड्डी जैसा देशी खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा रहा है. उम्मीद किया जा सकता है कि इन्ही में से कोई कल के दिन अपना गांव, जिला, प्रदेश या फिर देश के सम्मान में सुनहरे सितारे टांक दे. महिलाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह किसी भी मामले में पुरुष से कम नहीं है. आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि जूनियर वर्ग के सफल आयोजन के बाद बलिया कि इस धरती पर पहली बार सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन कर सभी को खेल भावना से जुड़ने के लिए अच्छा कार्य किया है.
इससे पूर्व सभी 24 टीमों के खिलाड़ीं हाथी, घोड़े, गाजे बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे.
संकल्प संस्था की बच्चियों द्वारा “सबसे पहले भारतवासी” गीत की प्रस्तुति से सभी में उमंग व देश प्रेम के जज्बे से सराबोर किया.
प्रथम मैच प्रथम कोर्ट पर आजमगढ़ व कुशीनगर की टीमों के बीच हुआ. जिसमें कुशीनगर 38 ने आजमगढ 7 को 31 अंको के बड़े अन्तर से हराया.
दूसरा मैच द्वितीय कोर्ट पर भदोही-गाजीपुर के बीच तथा तीसरा मैच तृतीय कोर्ट पर लखनऊ- मऊ के बीच खेला गया. मैच रेफरी विनोद कुमार यादव, राम प्रसाद पाल, जटाशंकर पांडेय व अंजनी रहे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश चेयरमैन रेफरी बोर्ड सुरेश सिंह, उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव किरण पाल सिंह, सुरेश कुमार सिंह, इंजीनियर अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह, पवन कुमार, धीरज, राजू सिंह, भानु प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, समर बहादुर सिंह, मोहम्मद खुर्शीद आदि लोग उपस्थित रहे.